रिपोर्ट.... भगवान सिंह
देहरादून... बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत के अमर्यादित बयान पर नाराजगी जताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कडी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश मातृशक्ति के संघर्षों से मिला प्रदेश है। जिसके लिए समय समय पर , मातृशक्ति ने अपना अहम बलिदान दिया और आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी । आज बीजेपी अध्यक्ष इस घंमड में चूर हैं कि, वो उत्तराखंड में मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं,जो वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेश पर अशोभनीय टिप्पणी की, जो प्रदेश में संवैधानिक पद पर हैं ये वाकई में निंनदीय घटना है। उन्होंने कहा कि आपकी राजनैतिक लडाई और मतभेद हो सकते हैं ,लेकिन महिला नेत्री पर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी वो भी सार्वजनिक रूप से पूरी मातृशक्ति का अपमान है जिसे उत्तराखंड की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा,वंशीधर भगत एक राजनीतिक पार्टी का प्रदेश में प्रतिनिधित्व करते हैं ,और जब उन्होंने ये शर्मनाक बयान दिया उस वक्त भी उनकी पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता वहां मौजूद थी,उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं का भी ख्याल नहीं किया। इसकी आप पार्टी कडे शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी के नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इन्हीं की पार्टी के एक विधायक महेश नेगी महिला के शोषण में आरोपी हैं । राजकुमार ठुकराल की महिलाओं के साथ अभद्रता कई बार सामने आती रहती है इसके अलावा चाहे वो चैंपियन का मामला हो या इनके संगठन से जुड़े लोग ,महिलाओं से अभद्रता और शोषण के मामले बीजेपी नेताओं के साथ चलते रहते हैं जो प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक है ।आज तक इनके विधायकों,नेताओं की महिलाओं से अभद्रता या शोषण के मामले सामने आते थे लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से बीजेपी का असली चरित्र सामने आ गया है । इनके प्रवक्ता पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की बहस से भागने के बाद ,बेतुके बयान बाजी करते हुए कह रहे थे आप इस लायक नहीं कि उनसे बहस की जा सके जबकि उन्होंने अध्यक्ष की बयानबाजी ये ये सिद्ध कर दिया ये कितने लायक है ।
(एस एस कलेर प्रदेश अध्यक्ष आप )
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,महिलाओं का अपमान किसी भी हाल में आप पार्टी और प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जवाब मातृशक्ति ही आने वाले चुनावों में बीजेपी को देगी। ये बीजेपी का चाल , चरित्र है कि जो विधायक इस प्रदेश को भद्दी गालियां देते हैं,जो विधायक महिलाओं का शोषण के आरोपी हैं , जो विधायक महिलाओं को सरेआम गाली देते ,उन्हें पार्टी का प्यार और संरक्षण दोनों मिलता है। ऐसी क्या मजबूरी है बीजेपी की ,जो ऐसे नेताओं को पार्टी ने सरंक्षण दिया हुआ है ,जो प्रदेश और महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड करते हैं ,लेकिन पार्टी की नजर में वो विधायक दूध के धुले हुए हैं।