चम्बा के सभी मार्गो से एक हफ्ते के भीतर हटाया जायेगा अस्थाई अतिक्रमण
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
चम्बा... चम्बा के आदर्श होटल में उप जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.
बैठक मे चम्बा रोड पर बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण और उसकी वजह से लगने वाले जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए बैठक मे चर्चा की गई और एक हफ्ते के भीतर सड़क मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने पर संस्तुति दी गई.
बैठक मे उप अधीक्षक टिहरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चंबा, पालिका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चंबा, थाना अध्यक्ष चंबा , व्यापार मंडल अध्यक्ष चंबा , पालिका के सभासद विक्रम चौहान एवं शक्ति प्रसाद जोशी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं कई व्यापारी गण तथा पुलिस फोर्स के जवान मौजूद थे.