खटीमा श्मशान भूमि मे स्वामी यति राम सरस्वती जी महाराज के सानिध्य मे हुई बैठक

Uk live
0

खटीमा श्मशान भूमि मे स्वामी यति राम सरस्वती जी महाराज के सानिध्य मे हुई बैठक 



रिपोर्ट.... गणेश पुजारा 

 खटीमा.... आज खटीमा श्मशान भूमि में स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज जी के परम शिष्य यति राम स्वरूपानंद सरस्वती जी , स्वामी नित्यानंद सरस्वती जी के सानिध्य में एक बैठक रखी गई जिसमें जन जागरण भिक्षा पदयात्रा और मां बगलामुखी महायज्ञ के विषय में बातचीत की गई स्वामी जी द्वारा बताया गया कि धर्मांतरण लव जिहाद पलायन बेरोजगारी आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थलों के खंडित होने से प्राकृतिक आपदाओं का भय विलुप्त होती सनातन संस्कृति अन्य सभ्यताओं की ओर झुकाव वैश्विक महामार समस्याओं के निवारण  हेतु मां बगलामुखी माता का महायज्ञ नौ दिवसीय संपूर्ण उत्तराखंड में किया जा रहा है जिसमें सवा लाख आहुतियां सनातन संस्कृति एवं उत्तराखंड हित के लिए दी जाएंगी देवभूमि की शास्त्र संस्कृति और परंपराओं को बचाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय देवभूमि वासियों को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागृत करने हेतु जन जागरण भी क्षा पदयात्रा संपूर्ण उत्तराखंड में की की जा रही है अभी तक देहरादून हरिद्वार बहादुरपुर जट्ट यज्ञ संपन्न होने के बाद उधम सिंह नगर के खटीमा में भी इसका आयोजन किया जा रहा है. 


      (  स्वामी यतिराम स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज )


इस बैठक में उपस्थित लोग गौरीशंकर अग्रवाल सूरज शर्मा रमेश गुप्ता राजेश गुप्ता राम लखन शर्मा विजय गुप्ता राजकुमार गुप्ता धर्मवीर  गोस्वामी करण सिंह आदि उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top