फिर से दिखेगी टिहरी की सुंदरता वालीवुड फ़िल्म मे

Uk live
0

 



रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 

टिहरी... मंगलबार को  बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार अध्ययन सुमन, देवांशु शर्मा,  विजय भाटिया, इशानिया माहेश्वरी, शीतल काले ने  बौराड़ी मार्केट ,नई टिहरी मार्केट ,सुरसिंगधा,  डोबरा पुल, टिहरी झील मे शूटिंग की. 

 फ़िल्म मे फिर से दिखेगी टिहरी की सुंदरता
 बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर राज आशू आज   नई  टिहरी पहुंचे और टिहरी की सुंदरता के दीवाने हो गए. 
उन्होंने कहा कि नई टिहरी में फ़िल्म बनाने की अपार संभावना है आने वाले टाइम में यही के युवाओ को ही फिल्म में लिया जायेगा.  अभी फ़िल्म के 3 गानों की शूटिंग हो रही है.


 फरवरी माह में पूरी फिल्म टिहरी में बनाई जाएगी , राज आशु जी की फ़िल्म  में कुमार भूपि जी एकजीक्यूटिव प्रोड्यूसर, कैमरामैन जीगर खान है। टिहरी से लाइन प्रोड्यूसर सलीम शैफी और कुलदीप पंवार है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top