रिपोर्ट.... भगवान सिंह
चकराता घूमने आए सैलानियों की गाड़ी चुरानी छावनी के पास अनियंत्रित होकर गिरी खाई में
देहरादून... राजस्थान से चकराता घूमने आए पर्यटक चकराता से से से लगभग 20 किलोमीटर आगे चुरानी छानी के समीप चकराता आ रहे सैलानियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी .
मौके पर चकराता में एसडीआरएफ टीम द्वारा सवाई गांव से 5 km आगे वाहन में 3 लोग सवार थे जिनमें दो व्यक्तियों को मामूली सी चोटे आई और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. चुरानी के पास एक कार hundai I10 के गिरने की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कारवाही करते हुऐ 03 व्यक्तियों का रैस्क्यू किया गया जिसमें 02 व्यक्तियों को मामूली सी चोट आई व 01 व्यक्ति जो वाहन के साथ लगभग 300mtr सड़क से नीचे चला गया था को मृत अवस्था मे बॉडी बैग में रखकर सड़क तक लाया गया।
विवरण निम्नवत है
घायल:- ब्रह्मकुमार उम्र 48 , कुरुली , राजस्थान
निर्मल कुमार उम्र 40, साईपुर, राजस्थान
मृतक:- कृष्ण कुमार उम्र 40, गंगापुर सिटी, राजस्थान
वाहन:- HP 15A 2025 HUNDAI I 10
एसडीआरएफ टीम
एसआई0 निरंजन बड़थ्वाल
कानि0 आशीष रावत
कानि0 रामनरेश
कानि0 दिनेश चंद्र
कानि0 महावीर सिंह
इले0 जीवन नेगी
पेरामेडिक्स गौरीदत्त शर्मा
टेक0 सुलेमान त्यागी
वाहन चालक कानि0 सुनील तोमर