Team uklive
भगवंत मान ने निकाली किसान न्याय यात्रा
जसपुर..... जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में आम आदमी पार्टी ने न्याय किसान यात्रा निकाली जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंजाब के आप सांसद देश अध्यक्ष के नेतृत्व में जसपुर से शुरू किया गया वहीँ पंजाब के आप सांसद भगवंत मान ने बताया कि किसान पिछले एक महीने से कृषि बिल का विरोध कर रहे है ओर उसी के चलते आज न्याय किसान यात्रा जसपुर से शुरू कर खटीमा तक निकाली जाएगी वही उन्होंने कहा कि मोदी जी को देश के अन्नदाता के बारे में कुछ सोचना चाहिए वंही किसान न्याय यात्रा में भारी पुलिस बल मौजूद था.
भगवंत मान सांसद आप