रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
नई टिहरी.. आज टिहरी बिधायक डॉ धन सिंह नेगी ने पीपीपी मोड पर संचालित बौराड़ी जिला अस्पताल मे पांच बैड के आईसीयू (इंटेसिव केयर यूनिट )का शिलान्यास किया.
बिधायक ने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मे मानते हुए पांच बेड के आईसीयू यूनिट के शुभारम्भ के साथ ही बीजेपी कार्यकर्त्ताओ द्वारा रक्त दान भी किया जा रहा है.
कहा कि पहाड़ कि भौगोलिक स्थिति बिषम होने के कारण लोगों को बड़ी दिक्क़ते आती थी इसलिये लोगों की भारी माँग पर मेरे द्वारा यहाँ पर दो करोड़ चवतर लाख इक्कावन हजार की लागत से 05 बेडेड आईसीयू यूनिट का शुभारम्भ किया गया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने टिहरी वासियो के लिए बिसेष रूप से सौगात दी है जिससे टिहरी वासियो को काफ़ी राहत मिलेगी.
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, बिजय कठेत, बिक्रम कठेत, दीवान सिंह, रवि सेमवाल, सीएमओ, सीएमएस डॉक्टर अमित रॉय, भूपेंद्र चौहान सहित काफ़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे.


