रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
टिहरी.. टिहरी बिधायक धन सिंह नेगी ने चम्बा ब्लॉक के सबसे दूर अंतिम गांव पुजाल्डी व दिखोल गांव मे टेंट का सामान दिया.
विधायक प्रतिनिधि के रूप मे चोपड़ियाल गांव के पूर्ब प्रधान मदन डबराल व आचार्य दुर्गेश डबराल रहे उपस्थित
आपको बता दे बिधायक धन सिंह ने जनता मिलन कार्यक्रम मे की थी घोषणा
ग्रामीणों ने बिधायक का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि बिधायक द्वारा टेंट का सामान दिये जाने से गाँव मे लोगो कि शादी मे टेंट का खर्चा बचेगा जिससे गरीब लोगों को शादी करने मे भी आसानी होगी.
वहीं बिधायक द्वारा जहाँ महिला मंगल दल को एक लाख रूपये कि धनराशि से टेंट का सामान दिया गया है वहीँ कम्प्यूटर और कुर्सियां भी बिधायक द्वारा गाँव मे बांटी गई जिस पर ग्रामीणों ने बिधायक डॉ धन सिंह नेगी का आभार जताया.



