पूर्व गंगोत्री विधायक का उत्तरकाशी जिले मे ताबड़तोड़ जनसंपर्क .अपने सरकार की गिनाई उपलब्धियां .

Uk live
0

रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी.. उत्तरकाशी पूर्व गंगोत्री विधायक प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण  आज गाजणा क्षेत्र के ठाण्डी में बोल्या देवता चंदन नाग के मंदिर प्रांगण में पौराणिक "भेडू का तमाशा" मेले में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। यहां पहुंचकर उन्होंने स्थानीय देवी देवताओं को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।  मेले में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। 

उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में मैने इस क्षेत्र के विकास को अपने मुख्य एजेंडे में रखा उस दौरान  विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में आपदा की विपरीत परिस्थितियों एवं सरकार में अनेक उतार-चढ़ावों के बीच मेने इस क्षेत्र को OBC घोषित करने के अलावा क्षेत्रवासियों की सहलुयत को देखते हुए धोन्त्री में उपतहसील की स्थापना की, अयांरखा मोटर मार्ग को बूढाकेदार से जोड़कर इस क्षेत्र को चारधाम सर्किट में जोड़ने का संकल्प साकार किया, जलकुर नदी से कटाव से प्रभावित हुई कृषि भूमि पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य करवाये, शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल स्कूल के अलावा ITI की स्थापना की। 

किन्तु डबल इंजन की वर्तमान सरकार ने स्थानीय लोगों के हितों पर कुठाराघात कर यहां संचालित ITI को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे जब भी जिस रूप में भी मौका मिला अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए मेने हर मोर्चे पर विकास कार्यों की मजबूत पैरवी की है। आज बदली परिस्थितियों में विपक्ष में होने के बावजूद में आप सबको विश्वास दिलाता हूँ कि आपका जनसेवक होने के नाते जिस रूप में मेरी सेवा की जरूरत हो में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।


इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों को मेले की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने ठाण्डी, सेम कमद एवं कमद खाल में लोगों से मिलकर जनसंपर्क किया। 
इस दौरान अनेक युवा साथियों ने पूर्व विधायक सजवाण जी की व्यवहार कुशलता पर आस्था व्यक्त कर 2022 के चुनाव में पूर्ण समर्थन देकर उनकी जीत में अहम भागेदारी निभाने की बात कही।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल परमार, डुंडा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत न्यूगाँव राहुल ढोंडियाल, किसन पंवार, लक्ष्मण चौहान, गिरीश राणा, दीपक रावत, अंकित मलूड़ा, सुधीश पंवार सहित समिति के अध्यक्ष गंगाविष्णु रावत, सूंदर सिंह व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top