पौड़ी मे गुलदार ने पुजारी को बनाया निवाला

Uk live
0




रिपोर्ट... भगवान सिंह 

  पौड़ी.. जनपद पौड़ी गढ़वाल के कालजीखा के  ब्लॉक के कांसखेत घँडियाल के पास कांसदेव गांव के पुजारी को बाघ ने मार दिया 2 दिन से लापता थे पुजारी जब स्थानीय लोगों ने बाबा की खोज खोज बीन शुरू करें तो पता चला एक  मीटर दूरी में पुजारी का शरीर दिखा वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है लगातार क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक है वहीं इस घटना के लिए प्रशासन को बता दिया गया है परंतु सरकार जंगली जानवरों पर कोई ठोस नियम नहीं कर पा रही है जिससे लव लोगों में क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है यह आज कोई का मामला नहीं है क्षेत्र में ऐसी घटना आए दिन होती रहती है परंतु प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया रहता है।         



              विजय नैथानी ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top