रिपोर्ट.. भगवान सिंह
कीर्तिनगर . मोदी सपोर्टर संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बिष्ट ने पूर्व सैनिक व युवा कर्मठ नेता प्रमोद सिंह भंडारी को ब्लाक अध्यक्ष कीर्तिनगर घोषित किया है । उन्होंने श्री भंडारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निर्देशित किया है कि कीर्तिनगर ब्लाक में मजबूत संगठन तैयार करें ।
प्रमोद सिंह भंडारी के ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुलोचना भट्ट , महासचिव शीशपाल सिंह चौहान , सचिव जय सिंह कठैत , मीडिया प्रभारी केदार दत्त बंगवाल , प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा संतोषी ठाकुर , महामंत्री शकुन्तला भट्ट , जिला अध्यक्ष देहरादून महावीर सिंह भंडारी , जिला महासचिव ध्रुव सिंह रावत , जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पौड़ी लक्ष्मी नेगी , महासचिव अनिता कंडारी , ब्लाक अध्यक्ष (कोट ब्लाक) हरीश पंवार आदि ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी ।
नव मनोनीत ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिंह भंडारी ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बिष्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक सैनिक को जो सम्मान दिया वो तारीफे काबिल है । वो संगठन में एक सिपाही की तरह दिलोजान से कार्य करेंगे ।


