नशाखोरी के विरोध में क्षेत्र के युवा नौजवानों ने कहाँ संभाला मोर्चा

Uk live
0


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
 टिहरी.. प्रतापनगर प्रखंड के उपली रमोली क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी के विरोध में क्षेत्र के युवा नौजवानों ने अब मोर्चा संभाल लिया है.  लगातार पुलिस थाना चौकियों में दारू  माफिया की शिकायत करते करते थक जाने के बाद क्षेत्र के नौजवानों ने अब एक बीड़ा उठा दिया है l नशा मुक्ति अभियान के मुख्य संयोजक  विजय राणा ने विगत दिनों से पूरे क्षेत्र में एक भ्रमण कर प्रत्येक गांव में पांच पांच नौजवानों की टोली बनाने का काम किया उन्होंने जिलाधिकारी महोदय टिहरी से  निवेदन किया कि की पूरे क्षेत्र में प्रत्येक गांव में लगभग चार पांच दारू के रिटेलर बने हुए हैं पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को इन सब के बारे में पूरी जानकारी है। लेकिन वह लोग इन्हें कभी रोकने का काम नहीं करते उनकी मिलीभगत से पूरे क्षेत्र में इस तरह के कार्य हो रहे हैं उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की अति शीघ्र दारू माफियाओं पर प्रतिबंध लगाए जाएं ।आने वाले दिनों में गांव में जो नौजवानों की टोली बनी है उन्होंने यह निर्णय लिया की जिस दिन भी इस तरह की गाड़ी दारू  गांव में  पहुचते क हुए पकड़ा गया तो उसका मूह काला कर सीधा उसकी शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को की जाएगी।उन्होंने कहा जब  हर गांव में जब दारु मिल रही है तो उससे गांव में आपसी रंजिश बढ़ गई है लगातार सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है दारू माफिया खुले तौर पर झगड़े वगैरा करने को भी आमादा रहते है । उन्होंने पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग को मदद करने के लिए भी निवेदन किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top