रिपोर्ट.. संजय जोशी
रानीखेत.. नगर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। मरीज की मौत के कुछ देर बाद रिपोर्ट आई और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। तब तक परिजन शव को सोमेश्वर के लिए ले जा चुके थे। प्रशासन ने आनन फानन में निजी अस्पताल का प्राइवेट वार्ड सील कर दिया है। डाक्टर सहित पूरे स्टाफ का रैपिड टेस्ट किया गया, हालांकि सभी की रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव बताई जा रही है। संक्रमित मरीज के क्लोज संपर्क में आने वाले चार लोगों को आइसोलेट किया गया है।
बताया जा रहा है कि सोमेश्वर के डूंगरकोट, झुपुलचौरा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को तीन सिंतबर को बुखार की शिकायत हुई। उन्हें उपचार के लिए यहां राजकीय अस्पताल लाया गया। उनकी रैपिड कोरोना जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी सैंपल लिया गया था। परिजन मरीज को समीपवर्ती एसएन हास्पिटल ले गए और वहां भर्ती करा दिया। इस बीच उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह छह बजे उपचार के दौरान रोगी की मौत हो गई। परिजन निजी वाहन से शव लेकर घर सोमेश्वर के लिए रवाना हो गए। इसी बीच मृतक रोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने की पुष्टि हुई। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि तत्काल सोमेश्वर तहसील प्रशासन को सूचना दी गई। जहां कोविड के नियमानुसार अंत्येष्टि की कार्रवाई की गई। मरीज को निजी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। प्रशासन ने प्राइवेट को सील कर दिया गया है। नायब तहसीलदार के अनुसार बुधवार को निजी अस्पताल के चिकित्सक सहित स्टाफ के डेढ़ दर्जन लोगों का रैपिड टैस्ट किया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वार्ड को सेनिटाइज किया गया। जबकि मरीज के क्लोज संपर्क वाले चार लोगों को आइसोलेट किया गया है।

