जया बच्चन पर बरसीं कंगना रनौत, कहा-’आपके बच्चों के साथ शोषण होता तब भी ऐसा कहतीं?’

Uk live
0


रिपोर्टर --बलदेव चन्द्र भट्ट 
मुंबई.. समाजवादी पार्टी की सांसद औऱ दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन के ‘बॉलीवुड ड्रग्स यूज’ वाले बयान का पलटवार किया और कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खातें हैं, उसी में छेद करते हैं। अब उनके आरोपों पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है औऱ पूछा है कि ‘क्या वह अपने बच्चों का शोषण होने पर भी ऐसा कहती।’


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-”जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता होती और उन्हें किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां मिलने और शोषण होने की शिकायत करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? हमारे लिए भी थोड़ी हमदर्दी दिखाइए।”


बता दें कि जया ने शून्यकाल के दौरान 'फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कथित साजिश' का मुद्दा उठाया था औऱ कहा था कि ‘कुछ लोग इसी इंडस्ट्री में नाम कमाकर इस जगह को गटर कहते हैं।’ 

जया ने कहा-”एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे नाली कहा है। मैं पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से इस तरह की भाषा का उपयोग ना करने के लिए कहेगी।”


“सिर्फ कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते। मैं शर्मिंदा हूं कि कल लोक सभा के एक सदस्य ने इसके खिलाफ बोला जो खुद इस फिल्म इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है।”

गौरतलब है कि सोमवार को रवि किशन ने ‘पड़ोसी देशों से ड्रग्स की तस्करी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों द्वारा इसके यूज के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा की जा रही जांच’ का मुद्दा लोकसभा में उठाया और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top