चमियाला मोटरमार्ग पर गाड़ी की टक्कर से गाय को लगी चोट

Sheeshpal Rana
0

 रिपोर्ट- शीशपाल राणा                                 चमियाला मोटर मार्ग पर किसी गाड़ी के टक्कर से गाय को जोखिम कर दिया गया । जिससे कि उसका दायां पाव पर बहुत ज्यादा चोट आगयी।तेज धूप मैं गाय तड़पते देख श्री विशन सिंह राणा ने तुरंत डॉ नरेंद्र डंगवाल जी को फ़ोन के माध्यम से कराया गया एवम तुरन्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोल्फा को बुला कर गौ माता के पॉव पर प्लास्टर किया ओर दवाई लगा कर गाय को छावं मैं लाया। डा नरेंद्र डंगवाल ने कहा कि आवारा पशु जो लोग घरों से बाजारों में छोड़ रहे है बड़े पाप के भागीदार बन रहे है ऊपर वाला उन्हें कभी माफ नहीं करेगा, जो हालत बाजार में गाड़ी वाले घायल ,जख्मी, सारी गौ माता ओ के पैरो पर भारी घाव बने है निरन्तर साफ सफाई पट्टी व्यापार मण्डल लोग पशुपालन Dr Molfa का निरंतर सहयोग, कभी नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन सब आप सब देखते रहते है, भारत माता के पुण्य देव भूमि उत्तराखंड में जो इस तरह बाजारों में छोड़ रहे है उन्हें कही जन्म के पुण्य भी माफ नहीं करसक्ते अनुरोध है अपने घरों में ही सेवा करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top