टूनाकोट गांव में पेड़ काटे जाने का मामला ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस करेगी जांच

Uk live
0


रिपोर्ट... संजय जोशी 
रानीखेत..  ताडी़खेत ब्लाक के टूनाकोट गांव में चीड़ के आधा दर्जन से अधिक पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि रात्रि में पेड़ कटने की सुगबुगाहट पर ग्रामीणों ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगना चाहिए। ऐसे लोगों को चिन्ह्ति करने की भी मांग की गई है। टूनाकोट में गनाई के जंगल की यह घटना बताई जा रही है, हालांकि इस मामले मे कहीं से भी कोई मामला दर्ज नहीं है। बताया जा रहा है कि गांव के विक्रम सिंह को रात्रि में जंगल में पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने इसकी सूचना ‌ग्रामीणों को दी। ग्रामीण सुनील मेहरा सहित कुछ अन्य ग्रामीणों ने जंगल की तरफ दौड़ लगाई तो तस्कर कटे पेड़ों को वहीं छोड़ वहां से फरार हो लिए। पीछा करने पर भी तस्कर ग्रामीणों के हाथ नहीं लगे। ग्रामीणों के अनुसार छह से सात हरे चीड़ के पेड़ काटे गए हैं। इसकी सूचना राजस्व पुलिस और सरपंच को भी दी गई। ग्रामीणों ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने, रात्रि में तस्करी करने वालों को चिन्ह्ति करने की मांग भी उठाई है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा।

-टूनाकोट में पेड़ काटे जाने की सूचना मिली है। रानीखेत से सीधे वहीं गांव में जाकर मामले की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
( विजेंद्र नाथ गोस्वामी, राजस्व ‌उपनिरीक्षक )



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top