रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
नई टिहरी:-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान हर घर नल योजना (एफ एस टी सी) के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगत्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए है। विलेज एक्शन प्लान व निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष आगणन तैयार करने की धीमी रफ्तार पर जल निगम व जल संस्थान देवप्रयाग के अधिशासी अभियंताओं को फटकार लगाई। कहा आगमी 8 सितंबर को होने वाली बैठक में प्रगत्ति दिखानी होगी। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत एनजीओ द्वारा तैयार किये जा रहे आगणन में त्रुटियों को देखते हुए डीडीओ आनंद भाकुनी की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी के गठन के भी निर्देश दिए है। वही इस माह के अंत तक सही आगणन तैयार करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, परियोजना निदेशक डीआरडीए भरत चंद्र भट्ट, अधीक्षण अभियंता जल निगम इमरान अहमद, ईई टिहरी अनुपम रतन, ईई चम्बा आलोक कुमार, मुनिकीरेती एसएन सिंह, ईई जल संस्थान घनसाली अभिषेक कुमार वर्मा, देवप्रयाग राजीव सैनी आदि उपस्थित थे।


