पुरसाड़ी से दो कैदी फरार, चमोली जेल मे मचा हड़कंप

Uk live
0

रिपोर्ट .. भगवान सिंह 
चमोली-- जिला कारागार पुरसाड़ी से मंगलवार को दो कैदी फरार हो गये हैं। जिसके बाद से चमोली जेल में हड़कंप मच गया है। जहां जेल प्रशासन की ओर से अन्य कैदियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से जिले की सीमाओं के साथ ही जिले में चैकिंग शुरु कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने कहा कि कैदियों की भागने की सूचना मिलने के बाद जिले की सीमाओं सचेतकर दिया गया है और सर गर्मी से चेकिंग की जा रही है बहुत जल्दी कैदी पकड़े जाएंगे। 


जिला कारागार के जेलर प्रमोद पांडे ने बताया कि रंगोली के नवीन चंद्र पास्को एक्ट में 2018 से सजा काट रहे थे और दूसरे रुद्रप्रयाग जनपद से रुद्रप्रयाग जिले से दीपक राणा विचार विचाराधीन कैदी था दोनों सफाई कार्य के दौरान मौके का फायदा उठाकर चकमा देकर भागने में सफल रहे बहुत खोजबीन के बाद भी जब कैदी नहीं मिले तो उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top