टिहरी जनपद के जिलाधिकारी की सफाई के मध्यनजर और कूड़े का सोर्स पर ही ट्रीटमेंट हो उसके लिए पैनी नजर रखी हुई है

Uk live
0


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
 चम्बा.. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा नगर पालिका परिषद चंबा के सरकारी कॉलोनियों के विभागों के अध्यक्षों को लेटर जारी किया गया है उनके द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि चंबा क्षेत्र में सरकारी कॉलोनी के विभागाध्यक्ष अपने कालोनियों एवं कार्यालयों के परिसर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रत्येक दिन उत्सर्जित होने वाले कूड़े को अपने स्टाफ को सोर्स पर ही प्रथक प्रथक करके देने हेतु जागरूक करेंगे. और भारत सरकार की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन गाइडलाइन के अनुसार परिसर में गीले कूड़े जो की किचन से निकलता है उसके लिए एक पिट बना कर उसमें डालेंगे. इसके लिए पालिका क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग जल निगम ब्लॉक कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा सीआरटी केंपस, पुलिस लाइन चंबा आदि कई विभागध्यक्षों को पत्र जारी करके सूचना चाही गई है


 तथा कंपोस्ट पिट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं
वास्तव में यदि यह बड़े प्रतिष्ठान अपने आवासीय कॉलोनी में कंपोस्ट पिट की व्यवस्था कर देते हैं तो चंबा का दैनिक रूप से उत्सर्जित होने वाला कूड़ा काफी कम हो जाएगा ड्राई गारवेज को नगर पालिका चंबा के वाहनों से उठाया जाएगा.
उधर जनपद की सभी निकायों में सोर्स पर ही गारवेज का segregation करने का अभियान चलाया हुआ है पालिका चंबा में भी है अभियान बहुत जोर शोर से चल रहा है. जिलाधिकारी की इस पहल का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top