भैरव सेना ने दिया ज्ञापन

Uk live
0




रिपोर्टर -- बलदेव चन्द्र भट्ट 

देहरादून --  आज भैंरव सेना के कार्यकर्ता विभाग संयोजक देहरादून संजीव टांक के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत दर्जन भर की संख्या में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी के साथ कार्यकर्ताओं के द्वारा केन्द्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया।
        ज्ञापन प्रेषण में उपस्थित मुख्य वक्ता भैंरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि सभी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर इत्यादि को आधार कार्ड से जोड़ा जाय। जिससे की फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनना बंद हो जाये। इस नियम की अनिवार्यता से धर्मांतरण, लव-जिहाद़, साइबर क्राइम, देह-व्यापार, ई-ठगी जैसे गंभीर और संवेदनशील घटनाओं पर भी अंकुश लग जायेगा। प्रदेश धर्म-संस्कृति प्रमुख यति रामस्वरूपानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि आजकल दूसरे समुदाय के अधिकतर युवा सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर भोली-भाली युवतीयों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण और लव-जिहाद़ के लिए विवश करते हैं। जिससे की टकराव की स्थिति बनने  से सामाजिक माहौल भी खराब हो जाता है। भैरव सेना के जिला संगठन मंत्री मुन्ना बजरंगी के कथनानुसार संगठन के सर्वे के अनुसार अस्सी परसेंट लव जिहाद की घटना का मुख्य सूत्रधार फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स है। जहां पर की युवक युवतियों को रिझाने के लिए फेक आईडी बनाने से भी नहीं चूकते हैं।
         कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता विभाग संयोजक संजीव टांक ने कहा की आज हमारा राष्ट्र आईटी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है जिस कारण हमारे राष्ट्र को वैश्विक फायदा तो है ही साथ ही कुछ नुकसान भी उठाने पड़ रहे हैं जिसमें सोशल मीडिया में फर्जी सोशल अकाउंट बनाकर फर्जीवाड़ा करना है। इसमें आईटी संसाधनों का सस्ता होना और आसानी से मिल जाना भी एक बड़ा कारण है। जिसके कारण नव युवक युवतियां सामूहिक खेलों के बजाय फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक, लाइकी इत्यादि में अपना वक्त गुजारते हैं, और आकर्षक तथा प्रभावशाली दिखने की चाह में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने से भी गुरेज नहीं करते। जिसके कारण सांप्रदायिक घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। इसी गंभीर विषय को देखते हुए भैरव सेना के द्वारा केंद्रीय सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन प्रेषण में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री, धर्म संस्कृति प्रमुख यति राम स्वरूपानंद सरस्वती, प्रदेश सचिव आचार्य उमाकांत भट्ट, संजय पंवार,आचार्य ललित पंत, करण शर्मा,  स्वामी नित्यानंद सरस्वती, मुन्ना बजरंगी, महेश बजरंगी, राहुल सूद इत्यादि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top