रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.. गाजणा क्षेत्र के भड़कोट गांव मे नदी में बह जाने से आसामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए नरेश पोखरियाल के निवास पर पहुंच उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की।
तत्पश्चात ल्वारखा गांव में "श्रीकाल नव युवा समिति" के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। जहां क्षेत्रीय युवाओं ने उनका स्वागत कर समिति की रूप-रेखा से उन्हें अवगत कराया। समारोह में सजवाण ने अनेक जनसमस्याओं को सुनते हुए क्षेत्र वासियों से कोरोना महामारी संकट के चलते आ रही समस्याओं तथा क्षेत्र की नेटवर्क, सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पर बातचीत की।
इस दौरान भड़कोट ल्वारखा के अनेक युवा साथियों ने कांग्रेस एवं पूर्व विधायक सजवाण पर विश्वास व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमे प्रवीण कुमार, अरविंद शाह, अजय कोहली, शुभम शाह, सूरज, रणवीर, चंद्रमणी, दीपक सोनी, विकास, प्रभात, संदीप, अजय, भरत लाल, सौरव, संजय, गिरधारी, रोशन, उत्तम, रविन्द्र, अनिल, कुमज, धनपाल, महादेव आदि ने सदस्यता ग्रहण की।
इसके बाद पूर्व विधायक सजवाण कमद गांव पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मिलकर जनसंपर्क किया व लोगों के सुख-दुख में सम्मिलित होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, कांग्रेस सचिव किशन पंवार, अनु0 विभाग विकासखंड डुंडा जे अध्यक्ष राहुल ढोंडियाल, नगरपालिका सभाषद मनोज शाह, चंदन पंवार, द्वारिका सेमवाल, शावल चंद युवा नेता दिनेश राणा, रविन्द्र पंवार, नरेंद्र नेगी, मधु भंडारी, प्रवीण कुमार व अन्य मौजूद रहे।