जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री उत्कृष्ठता एवं सुशासन पुरुस्कार 2020 के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई


रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 
नई टिहरी:-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री उत्कृष्ठता एवं सुशासन पुरुस्कार 2020 के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस पुरुस्कार के तहत  उत्कृष्ठ कार्य करने एवं कार्यालयों में कार्यसंस्कृति को विकसित करने वाले विभागों, अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। बैठक में मुख्यमंत्री उत्कृष्ठता एवं सुशासन पुरुस्कार 2020 हेतु 13 से अधिक विभागों से प्राप्त 20 से अधिक आवेदन की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपूर्ण एवं छुटे हुए आवेदनों व उपलब्धियों से संबंधित 10 फोटोग्राफ  कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि प्राप्त आवेदनों को समय रहते शासन को उपलब्ध कराया जा सके। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त