गंगा पुरोहितों ने कोरोना के चलते 29जुलाई से 15अगस्त तक गंगोत्री धाम किया बंद .डीएम को सौंपा ज्ञापन .



रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी..उत्तराखंड  सरकार ने जंहा चार धाम खोलने का आदेश जारी किया .वही गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहितों ने इस आदेश का बहिष्कार किया है .
पुरीहीतो का कहना है .
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. कोरोना संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने सर्वसम्मति से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद रखने और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है.

धाम के पुरोहितों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण पहाड़ों में भी फैलता जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति देकर कोरोना को बढ़ावा दे रही है. मंगलवार को गंगोत्री धाम मंदिर समिति और पुरोहित समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई से धाम के 2 किलोमीटर पहले बैरियर लगाकर नोटिस के जरिए गंगोत्रीधाम बंद होने की सूचना दे दी जाएगा.15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद.

 गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि 29 जुलाई से 15 अगस्त तक धाम बंद करने के निर्णय को डीएम को भी बता दिया गया है. ऐसे में अब गंगोत्री धाम से 2 किमी पहले ही प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा. क्योंकि पुरोहित नहीं चाहते कि धाम में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति बने.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त