टिहरी के प्रदीप बिजल्वान ने साझा किये कोरोना से बचाव के तरीके

Uk live
0

टिहरी : टिहरी के प्रदीप बिजल्वान ने कोरोना वायरस से बचने के कुछ तथ्य साझा किये जो कि उन्होने uklive के माध्यम से जनता को बताने की पहल की है ၊
 उनके अनुसार  कोरोना से निपटने सम्बंधी कुछ तथ्य आपकॊ बिन्दुवार प्रेषित कर रहा हूँ ...
 इस बीमारी में जो तीन महत्वपूर्ण हैं जो , संभव हैं .....
social distance , mask glovse और अपने immunity systm को strong रखना ......
 जिसमें immunity system को बेहद strong को मजबूत रखने हेतु जो हमारी प्राचीन परम्परा में इसतेमाल  किया जाता था जो निम्नवत है जिसका निश्चित मात्रा में paste अथवा अर्ध द्रव्य बनाकर उपयोग में लाने के साथ साथ वर्जिश और प्रणायाम आदि ज़रुरी है ताकि उसका असर हर एक कोशिका तक़ हो और शीघ्र recovery हो सके ...
तो नुस्खे के content हैं .. 220 ग्राम शहद + 220 ग्राम सुध घी + 1 पाव छाच + 1 पाव दूध + 4 अखरोट की गिरी + थोड़ा अजवायन + थोड़ी सौण्ट + 200 ग्राम मिश्री +थोड़ी सौंफ + कुछ काली मिर्च + 5 लौंग + 5 बड़ी इलायची + 100 ग्राम बकरी के दूध का बना पनीर बाकी इसको खाने के लिये बनाये गये कुछ लाभदायी तत्व ।
और इस नुस्खे को हमारे सनातन धर्म के सत्पुरुष निरोगी काया और दीर्घ ज़ीवन पाते थे ....
यदि वायुमंडल में विध्यमान virus को जो वहाँ निष्क्रिय अवस्था में रहते हैं और मरीज के शरीर में पहुँच उसे मृत्यु के कगार तक़ ले जाते हैं क्यूँकि वहाँ वे अपनी संख्या कई गुना बढ़ाते हैं तो ऐसे टैंक अथवा cintenar बनाये जिसमें प्रोटीन जिस पर वे चिपक जायें और आवश्यक भोज्य डालने के बाद जो कुछ समय तक़ जीवित रह सकें में भी अवशोषित किया ज़ा सकता है ..
 और कुछ ऐसे अवशोषक भी बनाये ज़ा सकते हैं जो मरीज को अधिक से अधिक छींक दिलाकर उन्हें वहाँ संग्रहित किया ज़ा सकता है ....
इसके अतिरिक्त किसी मरीज की केवल एक कोशिका जो large हो को जीवित रहे और बाकी सारी सुप्त सी हो जायें तो उस कोशिका में ये virus तब divert उस ओर हो जायेंगे ओर उस large कोशिका से उनका शीघ्र ही विसर्जन हो पायेगा ...
इसके अतिरिक्त यदि यदि ऐसे अवशोषक जो मरीज को अधिक से अधिक छींक दिलाकर उन viruses को वहाँ भी ग्राह्य कराया ज़ा सकता है ।
 जो मैंने आपकॊ नुस्खा बताया था कि उसका इसतेमाल करने के बाद वर्जिश योगा ओर प्राणायम योगा संयमित दिनचर्या अति आवश्यक है ताकि immunity power इतना शाक्त हो जाये कि इसका असर हर एक cells पर पड़े ओर वहाँ इन viruses को लड़कर उसे नष्ट कर दे ....
इससे लड़ने का एक तरीका ये भी है कि लाभदायी जीवाणुओं ओर विषाणु ओर विषाणु आदि के ईलाज में जो दवाई प्रयोग की जाती है जैसे सल्फेट आदि का एक तरह का युग्म बना कोरोना के उन युग्म से टकराकर भी उन्हें नष्ट किया ज़ा सकता है
हिमालयी क्षत्रों में कुछ ऐसी दुर्लभ ओर संजीवनी सदृश औषधीय पादप भी भी मौजूद हैं जो इस बीमारी को जड़ से समाप्त कर सकती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top