टिहरी गढ़वाल - रेड जोन से ग्रीन जोन आने वाले ग्यारह लोगों को सख्त हिदायत के साथ किया क्वारन्टीन

Uk live
0
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के अन्तर्गत रेड जोन से ग्रीन जोन टिहरी  आने वाले व्यक्तियों को नगर पालिका परिषद टिहरी की सीआरटी टीम, कोतवाली बी पुरम प्रभारी  एंव स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोटी कालोनी,बी0पुरम व नई टिहरी क्षेत्र में कुल 11 लोगों को होम क्वारन्टीन किया गया साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कोई व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले और किसी भी अन्य के संपर्क में न आए यदि नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध एपिडैमिक एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी ।  उसंयुक्त टीम में पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवाण, सैनेट्री इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह नेगी,चौकी प्रभारी मनबर नेगी,कांस्टेबल सुनील सिंह एवं पालिका की सीआरटी टीम के जयदीप खत्री, गंभीर सिंह कंडवाल, शिव प्रसाद रतूड़ी,परमवीर चौहान व मनोज राणा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top