Uklive की खबर का असर : पुरानी तहसील से कई दिनो का डंप कूड़ा नगरपालिका ने हटाया

Uk live
0

खटीमा : Uklive की खबर का असर खटीमा में उस वक्त देखने को मिला जब आज पुरानी तहसील से कई दिनों का डंप कूड़े को नगरपालिका ने पूरी तरह हटा दिया है ၊
दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक कड़ी मेहनत कर नगरपालिका द्वारा कूड़ा हटाया गया ၊
इससे पहले कूड़ा काफी समय से पुरानी तहसील पर पड़ा था परन्तु कोई भी सुध नही ले रहा था ၊ 

हमारे संवाददाता गणेश पुजारा ने मौके का मुआयना करके रिपोर्ट भेजी थी जिसे आपके प्रिय चेनल Uklive ने जोरों से उठाया था जिसका संज्ञान लेते हुये आज नगरपालिका ने कूड़े का निस्तारण करवा दिया ၊ इस मोके पर हमारे ब्यूरो बलदेव चन्द भट्ट  एवं अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा मौजूद रहे ၊

https://youtu.be/3kd7pwTMZFc              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top