चीन की मक्कारी : रेपिड किट टेस्ट के नतीजे शक के दायरे में , लगाई दो दिन की रोक

Uk live
0

दिल्ली : चीन की मक्कारी एक बार फिर से सामने आई है ၊ दुनिया भर में कोरोना महामारी फैलाकर चीन अब बिजनेस करने में जुट गया है ၊ जहां उसने पाकिस्तान को अंडरवियर से बने मास्क भेज दिये वहीं उसने अब भारत को ऐसी रेपिड किट भेजी है जिसके नतीजे बेहतर नही है इसीलिए भारत ने रेपिड किट के प्रयोग पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है ၊
चीन जहां विश्वविजेता बनना चाहता है तो वहीं सबकी अर्थव्यवस्था तोड़कर चीन इसमें सफल होने की कोशिश में है ၊
चीन पहले से ही नकली सामान बनाने के लिए बदनाम है ऐसे में चीन द्वारा भेजी गई रेपिड किट पर भरोसा करना बेईमानी ही होगा ၊
भारत ने रेपिड किट के प्रयोग पर दो दिन का बैन लगाया है यदि रेपिड किट परीक्षण में खरी नही उतरी तो भारत इसको वापस भेज देगा ၊
आपको बता दें रेपिड किट से अब तक जितने भी सैम्पल कोरोना संक्रमण के लिए गये है उनमें से ज्यादातर केस नेगेटिव आये हैं जिससे रेपिडि किट पर शक होना लाजमी है ၊
Team Uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top