लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर टीएचडीसी के सात कर्मचारियों पर मुकद्‌मा दर्ज

Uk live
0
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी: बीती 17 अप्रैल को टीएचडीसी भागीरथीपुरम के सात कर्मचारी देहरादून से अचानक नई टिहरी पहुंच गए। इनके टीएचडीसी भागीरथीपुरम पहुंचने की सूचना बीते रोज प्रशासन को मिली, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शनिवार स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की टीम भागीरथीपुरम पहुंची और सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। सभी का स्वास्थ सामान्य पाया गया। रेड जोन देहरादून से आने के कारण सुरक्षा कारणों को देखते हुए टीम ने सभी को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए । नगर पालिका नई टिहरी के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण ने बताया कि सभी रेड जोन देहरादून से टिहरी आए हैं। ऐसे में सभी को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं। बीती देर रात एसडीएफ फिचाराम चौहान की तरफ से टीएचडीसी के सातों कर्मचारियों पर लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा नियंत्रण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीएम चौहान ने बताया कि सभी कर्मचारी बिना पास के ही देहरादून से नई टिहरी आ गए। दो कर्मचारी रविवार को भी देहरादून से आए हैं, लेकिन उन दोनों के पास, ई-पास मिले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top