रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की अपील कर काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ प्रबंधन समिति ने 11 लाख रूपये की धनराशि के चैक पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को सौंपे।
समिति ने
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में यह धनराशि राष्ट्रहित में विधायक जी को सौंपी। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने समिति का इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया।
कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम में लगातार लोग, धार्मिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, सरकारी विभाग, निजी संस्थाएं, निजी संस्थान बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत भी लगातार लोगों से, धार्मिक संस्थाओं से, ग्राम पंचायतों, व्यवसायियों से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर्स में दान देने की अपील की रहे हैं।
गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ समिति ने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को काशी विश्वनाथ मंदिर में आमंत्रित कर देशहित में धनराशि के चैक सौंपे। समिति ने 9 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष व 2 लाख रूपये का चैक पीएम केयर्स के लिए विधायक को सौंपा।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने इस धनराशि के लिए समिति का आभार जताते हुए कहा कि समिति का यह महत्वपूर्ण सहयोग केंद्र व राज्य सरकार की कोरोना के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का हर पैंसा कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में प्रयोग किया जाएगा, बेहतर स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जाएंगे तो साथ ही गरीब बेसहारा लोगों को मदद मिल सकेगी।
विधायक ने कहा कि धर्मार्थ संस्थाओं का यह सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। विधायक ने इस मौके पर लोगों से पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की भी अपील की।
इस मौके पर समिति के संरक्षक, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी , अध्यक्ष डाॅ. रामचंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष किरण पंवार, सचिव विशालमणी मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, वृंदाप्रसाद शास्त्री, पारसमणी शास्त्री, हेमंती डिमरी मौजूद रहे।