रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी:- कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने एन०आई० सी० से वी०सी० के माध्यम से सब-डिवीज़न अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लॉक डाउन के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में अबतक किये गए कार्यों हेतु सभी क्षेत्रीय अधिकारियों राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य सहित तमाम ऐसे कर्मचारियो/संस्थाओं को बधाई दी जो किसी न किसी रूप में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर कार्य कर रहे है। कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड से संबंधित जारी दिशा निर्देशों को क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा अक्षरशः अनुपालन से ही जनपद में अब तक कोरोना संबंधी कोई प्रकरण सामने नही आया है और जनपद को ग्रीन जोन की श्रेणी प्राप्त हो सकी है। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य संक्रमण को किसी भी हाल में जनपद में नही फैलने देना है इस हेतु उपजिलाधिकारियों को चेक पोस्टों और अधिक मजबूत करने के साथ ही अवैध घुसपैठ पर भी कड़ी निगरानी के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 20 अप्रैल से व्यावस्थायो को क्रियाशील किया जाना है। व्यावस्थायो को क्रियाशील करने संबंधी अनुमतियां उपजिलाधिकारियों के द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार दी जाय। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को 20 अप्रैल से सेक्टर वार गश्ती टीम के गठन के निर्देश दिए है। गश्ती टीम यह सुनिश्चित करेगी कि जनपद के सभी सेक्टरों में गाइडलाइन का पालन हो रहा है कि नही। गाइडलाइन/दिशा-निर्देशों का उलंघन करते हुए पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को एक-एक पी०ए० (पब्लिक एड्रेसिंग) सिस्टम क्रय करने को कहा है ताकि राहत कैम्प, बाजार इत्यादि में अधिकारियों का लोगो से सुरक्षात्मक संपर्क स्थापित किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रो में आमजन की आर्थिकी में सुधार हेतु सभी संभावनाओं की लिस्टिंग करने के निर्देश दिए है।