घर में रहे , सुरक्षित रहें , घर में ही मिलेगी पेंशन : गोपाल सिंह रावत विधायक गंगोत्रि

Uk live
0

रिपोर्टः वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : समाज कल्याण विभाग की ओर से जिन भी ग्रामीणों को पेंशन दी जाती है और उनके बैंक खाते जिला सहकारी बैंकों में है तो उन्हें अब पेंशन के लिए बैंक तक जाने की जरूरत नहीं है।

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  की ओर से इस मामले का संज्ञान लेने के बाद अब बैंक कर्मी गांव गांव घर घर जाकर पेंशन वितरित करेंगे। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने शनिवार को ही इस संबंध में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को निर्देशित किया था, जिसके बाद बैंक की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं।


गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने शनिवार सुबह जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी के महाप्रबंधक को समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों, परित्याक्ताओं को मिलने वाली पेंशन को घर घर जाकर वितरित करने के संबंध में निर्देशित किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक ने अपनी सहकारी समितियों को निर्देशित किया है कि समिति के प्रबंधक व कर्मचारी गांव गांव जाकर घर घर तक पहुंचकर बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यागों समेत समाज कल्याण विभाग की ओर से जिन भी लोगों को पेंशन मिलती है उन्हें पेशन का भुगतान किया जाए।

 समिति के सचिव कर्मचारी जिला सहकारी बैंक की शाखा से उन लोगों की सूची लेंगे जिन्हें बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन मिलती है और उनके घरों तक पहुंचकर उन्हें पेंशन की रकम सौंपेंगे। इस दौरान सचिव व कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखेंगे।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  लगातार कोरोना संकट की इस घड़ी में आम जन तक जरूरी सुविधाएं उनके द्वार तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।


 विधायक गोपाल सिंह रावत  आम जन से लाॅक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं और जरूरी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top