रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : पालिका चंबा का पूरा सरकारी अमला एवं जनप्रतिनिधि क्षेत्र में उतर गए हैं जहां पर्यावरण मित्र एवं पर्यावरण प्रवेशक तथा उनका सुपरविजन कर रहे सफाई , निरीक्षक द्वारा सफाई एवं सैनिटाइजेशन की कमान संभाली हुई है वही पालिका की एक टीम एवं पालिका की अध्यक्ष तथा सभी सभासदगण अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों को जिनके घर राशन की उपलब्धता नहीं है और जो आर्थिक दृष्टि के तहत खाद्यान्न सामग्री खरीद नहीं पा रहे हैं उन को चिन्हित करते हुए खाद्यान्न की किट उपलब्ध कराई जा रही है ၊
पालिका अध्यक्ष द्वारा आज वार्ड नंबर 7 ,8 एवं 9 में खाद्यान्न किट संबंधित वार्ड सदस्यों के साथ गरीबों को भी इसी प्रकार वार्ड नंबर 12 और 3 में वार्ड सदस्यों के द्वारा खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई गई ၊
शेष भागों में कल खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई जाएगी तथा सैनिटाइजेशन का कार्य भी निरंतर जारी रखा जाएगा ၊ सभी नागरिकों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है और पुलिस विभाग भी पूरी मुस्तैदी से लॉक डाउन की व्यवस्था संभालने के साथ-साथ थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में खाद्यान्न किट भी उपलब्ध करा रहा है ၊ इसके अलावा पालिका को जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है उनके द्वारा फोन करके खाद्यान्न किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं ၊ आज भूतपूर्व अध्यक्ष विक्रम पवार , शगुन टेंट हाउस के मालिक राजवीर ,आदर्श होटल के मालिक जसविंदर तथा गौतम रेजीडेंसी के मालिक सजवान जी द्वारा खाद्यान्न किट पालिका को उपलब्ध कराई गई हैं इसके अलावा पालिका बोर्ड के निर्णय के आधार पर पालिका धन से गरीब नागरिकों को भी खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई जा रही हैं ၊
पालिका की एक टीम बेजुबान जानवरों के लिए लगातार खाने की व्यवस्था कर रही है ၊
पालिका क्षेत्र चंबा में सिटी रिस्पांस टीम का गठन कर दिया गया था आज पालिका क्षेत्र में सिटी रिस्पांस टीम के माध्यम से जानकारी मिली है कि वर्तमान में पालिका क्षेत्र में कोई भी ऐसा संदिग्ध मरीज नहीं है जिसे क्वॉरेंटाइन किया गया हो इसकी पुष्टि चिकित्सा विभाग चंबा द्वारा भी कर दी गई है ၊
पालिका अध्यक्ष एवं सभासद गणों के द्वारा गरीब एवं मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है ၊