टिहरी (चम्बा ) :लॉक डाउन तथा आपदा के इस समय में पालिका चंबा के कर्मचारी दो से तीन तीन दायित्व एक साथ निभा रहे हैं. पालिका के सफाई सुपरवाइजर क्षेत्र में सफाई की जिम्मेदारी सुबह संभालते हैं उसके बाद सिटी रिस्पांस टीम के साथ नगर नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने जाते हैं और शाम को सैनिटाइज का काम भी संभाल रहे हैं इसी प्रकार कुछ कर्मचारी प्रातः काल गायों को चारा कराने के बाद अन्य कार्यों पर जाते हैं ၊

नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले पंकज बडोनी भी अपने लाइट के काम काम को बखूबी से अंजाम दे रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में हमारा सौभाग्य है कि हमें नागरिकों की सेवा करने का मौका मिला है हम अपने मूल कार्यों के साथ-साथ कोरोनावायरस के विरुद्ध जो कार्य दिए गए हैं उन्हें दिन रात पूरा करेंगे. पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि पालिका में कार्यरत कृष्ण प्रसाद सेमवाल राजवीर पवार जगदीश सकलानी शरद पुंडीर पवन सेमवाल गब्बर सिंह पंकज बड़ौनी हरीश भट्ट राजेंद्र नेगी पंकज नेगी सुरेश पवार ओमप्रकाश तिवारी दिनेश तिवारी अनुज सजवान इंद्रेश कोठारी तथा लगभग 35 पर्यावरण मित्र दिन-रात कार्य पर लगे हुए हैं ၊