रिपोर्ट : भगवान सिंह
पौड़ी : पौड़ी में जिला खाद्यय आपूर्ति विभाग की फ़ूड इस्फेक्शन टीम ने आज सुबह 7 से 10 बजे के बीच पूर्व में मिली जनता की शिकायतों पर पौड़ी मुख्य बाजारों की तमाम सब्जी फलो की दुकानों के साथ ही खाद्यय सामग्री की दुकानों में छापामारी अभियान चलाया तमाम दुकानों में की गई छापेमारी में ये जानने के प्रयास किये गए कि लॉकडाउन की स्थिति का फायदा कहीं कोई विक्रेता जनता को सडी गली सब्जियां व फल बेच कर या फिर खराब खाद्ययान सामग्री व एक्सपाइरी डेट का सामान बेचकर जनता के साथ खिलवाड़ तो नही कर रहा मुख्य बाजार की लगभग लगभग सभी दुकानों पर आज ये छापेमारी अभियान चला जिस पर फिलहाल सभी व्यवस्थाएं सही और काबू में पाई गई फूड इंस्पेक्टर प्रमोद रावत ने बताया कि फिलहाल सभी व्यवस्था सही पाई गई है और उनका ये छापेमारी अभियान निरन्तर सभी क्षेत्रों में जारी रहेगा इस दौरान जनता से सामान लेते हुए सयम बरतने के साथ ही सोसियल डिस्टेंस को फालो करने को भी कहा गया है प्रमोद रावत ने बताया कि सभी जरूरी सामानों पर्याप्त मात्रा में दुकानों पर हैं और कोई दिक़्क़त भविष्य या खाद्यान संकट लॉकडाउन के दौरान नही आने दिया जाएगा जनता ने दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने की मांग की प्रमोद रावत ने बताया कि इस मामले का संज्ञान भी वे सम्बन्धित अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे फिलहाल सोसियल डिस्टेन्स रखकर अपनी सुरक्षा का ख्याल रखे।
प्रमोद रावत(खाद्यान निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग)