24 बोतलें व 40 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Uk live
0


रिपोर्ट : भगवान सिंह
जनपद पौड़ी गढ़वाल के .थाना पैठाणी
24 बोतलें व 40 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिफ्तार*

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा मादक पदार्थों का तस्करी करने वाले तथा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध धर पक़ड़ अभियान के तहत दिनांक आज दिनांक 24-02-2020 को थाना पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत इंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह नि0 ग्राम खंड मल्ला थाना पैठाणी रात्रि में 24 बोतल व 40 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना पैठाणी पर मु0अ0सं0- 03/2020 धारा 60 (1)क  आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त: -*
इंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह नि0 ग्राम खंड मल्ला  थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल।

*पंजीकृत अभियोगः-* 
मु0अ0सं0- 03 /2020 धारा 60(1)क आबकारी अधिनियम

*बरामद मालः-*
24 बोतल व 40 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब

टीमपुलिस टीमः-
1- थानाध्यक्ष पैठाणी- रविन्द्र सिंह
2-कानि0 355  नापु0 जसपाल सिंह
3- कानि0 297 नापु0 मानवेंद्र   सुमन
4- कानि0 269 दिनेश विष्ट
   थाना पैठाणी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top