यूपी के रामपुर से बड़ी खबर , अदालत ने दिये अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी के आदेश

Uk live
0

रिपोर्ट : दानिश खान रामपुर

यूपी के रामपुर से बड़ी खबर अदालत ने दिए अब्दुल्ला आज़म खान की गिरफ्तारी के आदेश। 

रामपुर :  यूपी के रामपुर में आज़म खान और उनके परिवार कानून के शिकंजे में फसता जा रहा है। सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने के मामले में रामपुर कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.,,,

वहीँ इस मामले में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था ये मामला रामपुर की स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन है इस मामले की सुनवाई के दौरान ADJ-6 कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट को स्‍वीकार करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए अब्‍दुल्‍ला को गिरफ्तार कर हाजिर करने का आदेश दिया है।



 भाजपा के आकाश सक्सेना नेे थाना सिविल लाइंस में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है. आरोप है कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाई स्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि 1 जनवरी, 1993 अंकित है. जबकि पासपोर्ट में 30 सितंबर 1990 दर्ज है.।जिससे उन्हने फ़र्ज़ी वाड़ा किया है।

 अब देखना होगा कि आखिर  रामपुर पुलिस कब तक अब्दुल्ला आज़म खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top