यूपी के रामपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
यूपी के रामपुर से दानिश खान की रिपोर्ट
रामपुर के ऐतिहासिक धरोहर किला की दीवार से बनी दुकानों पर आज नगर पालिका की जेसीबी गरजी इस कार्यवाही के दौरान नगर पालिका परिषद ईओ इंदु शेखर और उप जिलाधिकारी पी पी तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे ၊
उप जिलाधिकारी और ईओ ने किले की दीवार से लगे 5
दुका जेसीबी से ध्वस्त कर दी उसी दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन से इस कार्यवाही के लिए 2 दिन का समय मांगा, जिस पर यह कार्रवाई रोक दी गई, और दुकानदारों को 2 दिन का समय दिया ၊
वही इस कार्रवाई के बारे में हमने उप जिलाधिकारी पी पी तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया किले के चारों और अवैध तरीके से बिना किसी संवैधानिक कागज के कब्जा करके दुकानें बना ली है किले की दीवारों को क्षति पहुंचा रहे हैं उसे तोड़ रहे हैं ऐसे लोगों की दुकानें हटाने का अभियान चलाया जा रहा है आज तीन चार दुकानें तोड़ दी गई उसके बाद व्यापार मंडल ने अनुरोध किया के दुकानदारों को 2 दिन का समय दिया जाए उनको अपने दस्तावेज दिखाने का इस पर उनको 2 दिन की मोहलत दी गई है ၊



