रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
जनपद पौड़ी गढ़वाल के नौगांवखाल चौबटाखाल क्षेत्र में सफाई अभियान लगातार जारी। चौन्दकोट युवा संगठन के द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम कार्यदिवस पर सफाई अभियान चलाया जाता है जोकि बिगत दो सालों से अलग अलग जगह पर लगातार चल रहा हैं।
इस अभियान का मकसद स्वच्छ रहेगा छेत्र स्वच्छ रहेगा देश।मुख्य नारा हैं। ये संग़ठन लगातार सामाजिक कार्यो के साथ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक करने का कार्य करता हैं।और एक बड़ा जनसमूह इनके साथ खड़ा है।कल के कार्यक्रम में छेत्र पंचायत नोगांव पाँथर से आजय सिंह को कार्यक्रम का मुख्य अथिति बनाया गया था। साथ साथ आदर्श बिद्यालय नौगाँवखाल से N S S प्रभारी श्री राजेन्द्र रावत के नेतृत्व में बच्चो ने इस कार्यक्रम में बच्चो ने भी प्रतिभाग किया। युवा संगठन के उपाध्यक्ष दीपक पाँथरी ने कहा कि अगर ब्यापारी भी इस कार्यक्रम में थोड़ा दिलचस्पी दिखाये तो बाजार की दिशा और दशा पूर्ण रूप से बदल सकती हैं। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें बेस्ट सफाई करने वाले को संग़ठन द्वारा पुरुस्कृत किया गया जिसमें बच्चो में सोम बडोला ,विकास सिंह और गौरव इंटर कॉलेज से और सुबोध रावत और सजंय सिंह ब्यापारियों को छोटी सी भेंट दी गई। अध्यक्ष विकास पांथरी का कहना है कि हम समाज को सफाई और स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए अगले महीने से नुक्कड़ प्रोग्राम भी चलाएंगे। इस मौके पर सुबोध रावत ,सजंय सिंह ,नवीन बिजल्वाण, मुकेश पांथरी ,डॉक्टर रमेश गौरव पाँथरी ,सजंय पाँथरी हरीश बडोला आदि लोग शामिल थे।


