पहाड़ों की शांत वादियो में भी दिख रही एसिड अटैक की घटनायें

Uk live
0




रिपोर्ट : संजय जोशी

रानीखेत : पहाड़ों की शांत वादियों में भी अब एसिड अटैक की घटनाएं होने लगी है। ऐसा ही मामला गोविंदपुर के रणखिला गांव देखनें को मिला । जहाॅ गांव के ही  एक युवक ने 18 वर्षीय युवा पर एसिड अटैक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार रणखिला गांव का युवा प्रमोद कुमार शनिवार शाम लगभग 5 बजे घोड़े चराकर अपने घर को लौट रहा था गांव के रहने वाले दुर्गा राम से घर जाते समय उस पर एसिड अटैक कर दिया।  जिससे प्रमोद का चेहरा ,पीठ व शरीर झुलस गया।  प्रमोद को उपचार के लिए रानीखेत चिकित्सालय  लाया गया । जहां उसका प्राथमिक उपचार देकर गंभीर स्थिति देखते हुए उसे हल्द्वानी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। राजस्व पुलिस ने  पीडित परिवार की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया जा रहा है कि दुर्गा राम की पुत्री ने 7-8माह पूर्व प्रमोद कुमार के बड़े भाई से प्रेम विवाह कर  था जिससे दुर्गा राम नाराज चल रहा था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top