उत्तरकाशी माघ मेले में दो महिलाओं के खोये पर्स को उत्तरकाशी पुलिस ने ढूंढ निकाला

Uk live
0

उत्तरकाशी 
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी 
माघ मेले में दो  महिलाओं के खोए  पर्स को उत्तरकाशी पुलिस ने ढूंढ निकाला. महिलाओ ने उत्तरकाशी पुलिस का किया धन्यवाद. 
आज  माघ मेला घूमने आए दो महिलाये  राधिका देवी सेमवाल पत्नी स्व0 कन्हैया निवासी रतूड़ी सेरा थाना कोतवाली उत्तरकाशी(01 पर्स जिसमें उनके 4500रु0 थे)व  शोभा जगूड़ी पत्नी रामानन्द जगूड़ी निवासी पीपल मंडी चियलीसौड उत्तरकाशी ने अपने हैंडपर्स जिसमे उनके 2000 रू0 व अन्य जरूरी कागजात थे  खोने के  सम्बंध में माघ मेला कोतवाली में आकर सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल सर्च अभियान चलाकर उक्त महिलाओं के पर्स को ढूंढकर पूरे पैसे व कागजात के साथ मेला कोतवाली में उनके सुपुर्द किया गया।
महिलाओं व मेले में आये आगुन्तको द्वारा पुलिस की प्रशंसा व धन्यवाद अदा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top