रिपोर्ट : गणेश पुजारा
ग्रामसभा खेतल संडा मुस्ताजर में खुली बैठक का आयोजन किया गया ၊ ग्राम प्रधान सुनीता देवी की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन ग्राम सिक्योरिटी तनुज धामी ने किया एवं तमाम समस्याओं के समाधान हेतु जनता की राय के साथ-साथ आधार कार्ड में जो जन्मतिथि लिखी गई है वहीं अन्य दस्तावेजों पर भी होनी चाहिए अन्यथा किसी भी योजना का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है ၊ सिक्योरिटी जी ने बताया कि विधवापेंशन और वृद्धा पेंशन एव जन्म होने के 30 दिन के अंदर ग्राम सभा में नाम दर्ज अवश्य करा लें और साथ ही साथ मृत्यु होने पर भी मृत्यु प्रमाण पत्र अपनी ग्राम सभा में अवश्य दर्ज करा कर ले ၊
जो भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विशेष जानकारी है वो सिक्योरिटी तनुज धामी द्वारा समस्त ग्राम वासियों को दी गई ၊ बैठक में ग्राम प्रधान के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी नवीन सती ,पटवारी आशा बिष्ट चकरपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत , वन रेंजर वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र राज, क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद ,जीवन खर्कवाल, कैलाश रावत, देवेंद्र रावत ,शंकर रुमाल के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ၊ बैठक को सफल बनाने के लिए सुनीता देवी ग्राम प्रधान ने सभी ग्राम वासियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ၊