बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत , बाइक सवार घायल



रिपोर्ट : भगवान सिंह 
देहरादून: बीती सोमवार शाम को एक बाइक सवार और एक कार की इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि बाइक सवार छटक कर गिर गया।


ये मामला थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोलूखेत से डेढ किलोमीटर नीचे देहरादून की तरफ हुआ था, जिसमें एक बाइक सवार व एक कार की भिड़ंत हो गई थी।

बाइक सवार मसूरी से देहरादून की ओर आ रहा था,जबकि कार सवार देहरादून से मसूरी की तरफ जा रहा था। दुर्घटना में बाइक सवार अबुल पुत्र अकरम निवासी आईटी पार्क सोसाइटी, देहरादून मामूली रूप से घायल हुआ था, जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भिजवा दिया गया था।

वहीं घायल के परिजनों को मौके से सूचना दे दी गई थी, जो अस्पताल पहुँच गए थे। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, दोनों पक्षों द्वारा उक्त संबंध में आपस में सुलह नामा कर लिया गया था ၊ थाने पर उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त