रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : NH94 ऑल वेदर रोड़ निर्माण में लगी कम्पनी किस लापरवाही से कार्य कर रही है इसकी बानगी कण्डी सौड़ मे देखने को मिल रही है ၊कण्डीसौड़ में कम्पनी द्वारा ऑलवेदर रोड़ का निर्माण किया जा रहा है परन्तु मकानों के नीचे पुस्ता तक कम्पनी द्वारा नही दिया जा रहा है जिस कारण भारी बरसात से विशाल मणि भट्ट के लॉज के नीचे की सड़क धस गई और सड़क के साथ ही विशालमणि भट्ट के लॉज में भी दरारें आ गई ၊
विशालमणि भट्ट का कहना है कि उनके द्वारा कई बार एसएलओ ऑफिस में फरियाद की गई यहां तक कि जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी फरियाद की लेकिन अधिकारी जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कर रहे हैं जबकि पुश्ता धसने से पहले भी विशालमणि के द्वारा लिखित में अपर जिलाधिकारी के यहां कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पाई है ၊ पीड़ित का कहना है कि उनका लॉज कण्डीसौड़ में नीलम गेस्ट हॉउस के नाम से बना है जिसे बनाने में उनके द्वारा लोन भी लिया गया था परन्तु ऑलवेदर रोड़ निर्माण कम्पनी और विभाग की लापरवाही के चलते उनका होटल आज टूटने की कगार पर पहुंच गया है ၊
उन्होने प्रशासन से उक्त होटल के क्षतिपूर्ति की मांग की है अगर उनकी मांग पूरी नही होगी तो वह शासन / प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर होंगे ၊
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब नींद से जागता है और गरीब ब्यक्ति को कब उसका हक मिलता है ၊