नई टिहरी : जनपद में शतप्रतिशत प्रतिरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार के मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का जनपद भर में शुभारम्भ किया गया। वहीं विकासखण्ड चम्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने बच्चों को दवा की ड्राॅप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान के दौरान 2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को विभिन्न रोगो से मुक्ति हेतु टीकाकरण किया जायेगा। इसके अन्तर्गत जनपद में 2 वर्ष की आयु तक के कुल 384 बच्चों एवं 77 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के माध्यम से लाभान्वित/विभिन्न रोगो से किया जायेगा। टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक एवं सम्पादन को आसान बनाने के उद्देश्य से 4 चरण निर्धारित किये है जिसमें प्रथम चरण के तहत 02 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 06 जनवारी 2020, तृतीय चरण 3 फरवरी तथा चतुर्थ चरण 2 मार्च 2019 शामिल है। चरणवार निर्धारित तिथि से लेकर अगले 7 दिन (पूरा एक सप्ताह) तक टीकाकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भागीरथी जंगपांगी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी दीपा रुबाली, डाॅ पुखराज आदि उपस्थित थे।


