जनता दरबार मे कुल पन्द्रह शिकायतें हुई दर्ज

Uk live
0

ज्योति डोभाल
नई टिहरी : जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 15 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दर्ज शिकायतों भूमि आवंटन, सड़क, आर्थिक सहायता, गौरादेवी कन्याधन योजना से सम्बन्धित थी।
सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में दर्ज शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये वे शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चत करें साथ ही शिकायतकर्ता को भी अद्यतन कार्यवाही से अवगत कराते रहें। ग्राम कोडार निवासी रविचरण ने पंचायत कीर्तिनगर के अन्तर्गत भूमि आवंटन, ग्राम पंगर के नरेन्द्र चैहान ने टीएचडीसी द्वारा भूमि प्रकरण के भुगतान, भेलुन्ता के दिनेश चन्द्र जोशी ने विकासखण्ड प्रतापनगर के अन्तर्गत भेलुन्ता में स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, खाडी के रणवीर सिंह पंवार ने खाडी - रजाखेत मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को दुरुस्थ करने, ग्राम रगस्या की अनिता देवी, पिपली नई टिहरी की दीपा देवी व कौशल्या देवी ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता दिये जाने की फरियाद की। वहीं छाम की विमला देवी ने छाम में दुकान आवंटन तथा आराकोट चम्बा की सविता ने गौरा देवी कन्याधन योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के सम्मुख शिकायत रखी। जिलाधिकारी ने दर्ज श्किायतों को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, ईई लोनिवि टिहरी केएस नेगी, ईई लोनिवि चम्बा एनएस खोलिया, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top