उत्तरकाशी
वीरेंद्र सिंह नेगी
जिला प्रेक्षागृह में शनिवार को बेटी- बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सास -बहू सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गंगोत्री रावल हरीष सेमवाल व जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने दीप प्रज्जवलित तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम की षपथ दिलाते हुये की कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आयी छात्राओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत समूहगान प्रस्तुत कर किया ।
सास- बहू सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं को इस कार्यशाला में शारीरिक अभ्यास के द्वारा हाथों की तालियां बाजकर सास व बहू के मायनों को बताया गया कि किस प्रकार एक संयुक्त परिवार को बेहतर बनाया जा सकता है ।
मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि हरीश सेमवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस जनपद की बेटी पहली भारतीय एवरेस्ट विजेता बछेन्द्री पाल ने जनपद ही नहीं अपितु पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है इसी धारण के साथ हम लोगों को भी बेटा - बेटी एक समान की अवधारण को समाज में लाना होगा जिससे बेटियों को बेहतर शिक्षा एंव मार्गदर्शन मिल सकें । जहां नारी की पूजा होती है वहां पर भगवान का निवास होता है ।
कार्यशाला में बाल विकास मंत्रालय दिल्ली के संयुक्त निदेशक डा0 के0सी0 जार्ज द्वारा बताया गया कि समाज की विभिन्न कुरितियों से हट कर मातृृ शक्तियां बेटियों को भी समान अधिकार प्रदान करें जिससे समाज में बेटियों का सर्वांगिण विकास हो सके व बेटा बेटी में किसी प्रकार की भिन्नता न हो ।
जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बेटी - बचाओ बेटी- पढ़ाओ के तहत जन जागरूकता लाना है ताकि समाज की भिन्नताओं में बदलाव आ सके , उन्होनें कहा कि ’’खुले असमान की ऊंची उड़ान है बेटी , हर मां बाप का गर्व और सम्मान है बेटी’’
कार्यशाला में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ स्कीम की शुरूआत एंव परिवर्तन की जरूरत, जनपद में गर्भवती महिलाओं एंव बालिका जन्म की स्थिति , खुला मंच एंव महिलाओं के सफलता की कहानी , कन्या भ्रूण हत्या के मनो0 सामाजिक कारण आदि आयोजित किये गये , व लघु फिल्म मुझे एक बार आने दो पापा आदि दिखाई गयी वहीं कार्यशाला के अन्त में जिलाधिकारी डा0 श्री चौहान तथा विधायक प्रतिनिधि द्वारा स्मृति चिन्ह वितरण किये गये ।
कार्यशाला में डा0 रीता पटनायक उप निदेशक एन0आई0पी0सी0सी0डी0 नई दिल्ली , डा0 रीता बलोदी , प्रोफेसर मनोविज्ञान एम0के0पी0 कालेज देहरादून , डिप्टी सीएमओ सी0 एस0 रावत, सुजाता सिंह , आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल , सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा, आपदा समवन्यक जय पंवार , शार्दुल गुसांई, सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।