उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों पर निर्दलीयों का कब्जा , बीजेपी का नही खुला खाता

Uk live
0


Virendra Singh Negi
उत्तरकाशी
जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों पर निर्दलियों का कब्जा!बीजेपी का नहीं खुला खाता.


जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों पर निर्दलियों का कब्जा
हुआ है। इन्हें कांग्रेस का भी समर्थन मिला था। जिला पंचायत की दोनों सीटों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा यानि दोनो सीटों में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ है।


 दीपक बिजल्वाण 1 वोट से जीते उन्होंने भाजपा के चंदन पंवार को हराया। गौरतलब है कि जिला पंचायत के कुल 25 मतों में से एक सदस्य द्वारा अपने मत का प्रयोग नही किया गया। शशि कुमाई जो कि भण्डारसु से सदस्य हैं वह वोट देने के लिये नही पहुंची लिहाजा कुल 24 मत ही पड़े। मतगणना के दौरान एक मत इनवैलिड हुआ। लिहाजा 23 वोट में दीपक को 12 व चंदन पंवार को 11 वोट मिले।

उधर उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव की मतगणना में दोनो प्रत्याशी कविता व पवन को बराबरी के वोट मिले लेकिन लाटरी के जरिये कविता परमार विजयी घोषित हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top