उत्तरकाशी वाहन दुर्घटना . चालक सुरक्षित
रिपोर्ट.. Virendra singh negi
उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर आज सुबह एक वाहन मानपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन संख्या UK-07DD7778 के टायर के नीचे एक बड़ा पत्थर आने से वाहन का बैलेंस बिगड़ गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सडक से 10 मीटर नीचे लुढक गया। वाहन में सिर्फ चालक हरीश बताया जा रहा है जो सुरक्षित है।