उत्तरकाशी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशासन इलेवन व पत्रकार इलेवन के बीच हुआ सद्‌भावना फुटबॉल मैच , प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 6-0 से हराया

Uk live
0

उत्तरकाशी राज्य स्थापना दिवस  के अवसर पर  मनेरा स्टेडियम में प्रशासन इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के बीच सद्भभावना फुटबॉल मैच खेला गया। प्रशासन इलेवन ने  पत्रकार इलेवन को 6-0 से हराया '
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी




उत्तरकाशी राज्य स्थापना दिवस  के अवसर पर  मनेरा स्टेडियम में प्रशासन इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के बीच सद्भभावना फुटबॉल मैच खेला गया। दोनों टीमों के द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया। प्रशासन इलेवन टीम का नेतृत्व उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी एवं पत्रकार इलेवन टीम की अगुवाई शैलेंद्र गोदियाल जनपद प्रभारी दैनिक जागरण ने की।

 पहले हाफ में ही प्रशासन इलेवन  की टीम के द्वारा 6 गोल दागे और अंनत तक बढ़त बना के रखी। प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी एवं युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी व अर्जुन ने अपनी टीम के लिए 1-1 गोल किये जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने अपनी टीम के लिए तीन गोल किये। वहीं पत्रकार इलेवन को भी गोल दागने के कई अवसर मिलें लेकिन उसे गोल में तब्दील नही कर सके।
विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी पीएस डंडरियाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया वहीं रनर अप रही पत्रकार इलेवन की टीम को भी ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत,जिला प्रभारी अमर उजाला पंकज गुप्ता, जयबीर चौहान, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी मदमहेश्वर शुक्ला सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार व अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top