भगवान सिंह पौड़ी
सरकारे चाहे पर्यटन को बढाने के लाख दावे करे लेकिन धरातल पर पर्यटन के हालत बदहाल है।खुद सुबे के पर्यटन मत्री की अपनी विधानसभा के बीरोंखाल ब्लॉक में बना पर्यटन आवास गृह इस बात की तसलिक करता है ।ये भवन पर्यटकों के लिए बनाया गया लेकिन करोड़ो रूपये खर्च होने बाद 15 सालो मे ये बन कर तैयार नही हो सका हालत ये हो चुकी है कि पूरा भवन काइयो और झाड़ियो से ढक चुका है ၊
उत्तराखन्ड पर्यटन की दृष्टि से पूरे विस्व भर में जाना जाता है प्रदेश का बीरोंखाल ब्लॉक अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहां के पहाड़, झरने,बांझ बुरास के पेड़ पर्यटकों को अपनी तरफ खीचते है लेकिन मूल भूत सुविधाओ के अभाव के कारण पर्यटक यहां नही रुक पाता है सैकण्डो किलोमीटर तक यहा ना पेंट्रोल पम्प है ना कोई होटल इसी को देखते हुए कांग्रेश की सरकार के समय पूर्व सांसद टीपी एस रावत ने बीरोंखाल में करोड़ी की लागत से पर्यटन आवास का निमाड़ करवाया जिस की आधारशिला उन्होंने ही रखी लेकिन करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद बी ये भवन कभी पूरा ही नही बन सका आज बी यहां की दीवारे पूरा होने का इंतजार कर रही है पूरा भवन लगभग बन कर तैयार है लेकिन विभाग द्वारा इस की कभी सुध नही ली गयी नतीजा यह हुआ कि आज तक आधा अधूरा बना हुआ यह पर्यटन आवास गृह अपने बनने का इंतजार कर रहा है आधे अधुरे बने इस भवन को देखकर हर कोई हेरान रह जाता है स्थानीय लोगो की माने तो उनका कहना है कि लोगो के ट्रैक्स के पैसे को यु ही बरबाद किया जा रहा है ग्रामीणो ने मंाग की है की सरकार इस भवन को बनाये जिससे आने जाने वाले पर्यटक यहा रूक सके और ग्रामीणो के आय के श्रोत भी इससे बढ सकेगे।
वही पूरे मामले मे गढवाल सांसद का कहना है कि अगर ऐसा है तो वे स्वम इस भवन को पूर्ण करवाने की बात पर्यटन मत्री से करेगे।उन्होने कहा की ये पर्यटन मत्री सतपाल महाराज की विधानसभा हैं जल्द इस पर्यटन आवास काय शुरू करवाया जाएगा